Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यहां सेक्स वर्कर की बेटियों को पढ़ाएंगी किन्नर

यहां सेक्स वर्कर की बेटियों को पढ़ाएंगी किन्नर

सेक्स वर्कर की बेटी इस गन्दे धंधे में ना पड़े इसके लिए किन्नरों ने इनकी पढ़ाई का जिम्मा उठाया है.

Advertisement
  • June 7, 2017 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: मुंबई की बदनाम गली कमाठीपुरा के सेक्स वर्करों की बेटियों को अब मुम्बई की किन्नर संभालेगी. सेक्स वर्कर की बेटी इस गन्दे धंधे में ना पड़े इसके लिए किन्नरों ने इनकी पढ़ाई का जिम्मा उठाया है.
 
सेक्स वर्कर की बेटियों को पढ़ाने के लिए किन्नर सड़को पर खड़े होकर जो पैसे मांगते हैं उसमे से आधे पैसे इनकी बेटियों के लिए गुलक में डाल देते हैं. इसके अलावा जो किन्नर जहां कहीं भी काम करता है वहां से जो पैसा मिलता है उसमें से आधा पैसा इन बेटियों के नाम डालता है. इतना ही नहीं इसके लिए NGO से भी मदद ली जा रही है.
 
दो मंजिला शेल्टर
सेक्स वर्कर की बेटियों को बचाने के लिए आगे आयी गौरी सावंत इनकी बेटियों के लिए शेल्टर बनाने के लिए मुहिम चला रही हैं. जहां इन बेटियों को पढ़ाया और रखा जा सके. सेक्स वर्कर की बेटियों के लिए कर्जत में 1 हजार स्क्वेयर फीट का दो मंजिला शेल्टर बनाने का प्लान है. 
 
वहां खुद की जमीन है लेकिन इसे बनाने के लिए किन्नर पैसा इकट्ठा कर रहे हैं. इसके लिए अभी तक 8.50 लाख रुपये जमा कर लिए हैं और 15 लाख रुपये की फिलहाल जरूरत है. गौरी का कहना है कि एक बार वो कमाठीपुरा गया था. वहां की बेटियों का हाल देखा तो उन्हों दुख हुआ. उसी दिन से सेक्स वर्कर की बेटियों को गलत धंधे से दूर करने का मन बना लिया था. 
 
जिसके बाद सेक्स वर्कर्स के 6 बेटियों को अपने पास लाकर उनको अच्छी शिक्षा दे रही हूं. शेल्टर बन जाने के बाद सभी बच्चियों को वहां पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. गौरी ने बताया कि इस सेल्टर का नाम ‘नानी का घर’ रखा है. जहां पर ननिहाल जैसा माहौल होगा. इसकी देखरेख बुड्ढ़े किन्नर करेंगे.

Tags

Advertisement