Advertisement
  • होम
  • खेल
  • राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में मारी एंट्री

राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में मारी एंट्री

स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

Advertisement
  • June 7, 2017 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पेरिस: स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. क्वार्टरफाइनल मैच में नडाल ने हमवतन पाब्लो कारेनो बुस्ता के हटने के कारण इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एंट्री पाई.
 
पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीय खिलाड़ी स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल का पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टरफाइनल में मुकाबला हमवतन पाब्लो कारेनो बुस्टा से था. इस मुकाबले के दौरान ही बुस्टा की तबीयत बिगड़ी गई. जिसके कारण वो पूरा मैच नहीं खेल पाए और बीच मैच से ही हटने का फैसला किया. जिसके कारण नडाल की समीफाइनल की राह खुल गई.
 
मैच को पूरा नहीं कर पाए
चौथी वरीयता प्राप्ता नडाल ने 21वीं विश्व वरीयता प्राप्त बुस्टा के साथ 51 मिनट तक का मुकाबला खेला था. इस मैच में नडाल ने पहला सेट 6-2 से अपने नाम किया था. इसके बाद दूसरे सेट में भी नडाल 2-0 से आगे थे. लेकिन अचानक पेट में दर्द होने की वजह से बुस्टा इस मैच को पूरा नहीं कर पाए और दूसरे सेट में ही मैदान से पीछे हट गए.
 
बता दें कि इससे पहले यह मैच मंगलवार को होना था. लेकिन बारिश के कारण इसे बुधवार के लिए टाल दिया गया था. अब सेमीफाइनल में एंट्री पाने के साथ ही नडाल अपने 10वें फ्रेंच ओपन खिताब से महज दो कदम ही दूर रह गए हैं. 

Tags

Advertisement