लंदन: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ होगा. केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर 8 जून गुरुवार को दोपहर 3 बजे से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.
चैंपिंयस ट्रॉफी में ग्रुप बी में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला मुकाबला इस टूर्नामेंट का आठवां मैच होगा. चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज करके टीम इंडिया पूरी तरह से आत्मविश्वास से लबरेज है. 124 रनों से पाकिस्तान को हराने के बाद श्रीलंका पर भी बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी.
ओपनिंग जोड़ी
अगर भारत श्रीलंका के खिलाफ मैच जीत जाती है तो चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की टिकट टीम की पक्की हो जाएगी. चोट से वापसी करने वाले भारतीय टीम में ओपनर रोहित शर्मा फॉर्म में आ चुके हैं. इसके अलावा शिखर धवन भी बल्ले से रन बरसा रहे हैं. ओपनिंग जोड़ी पर टीम को एक मजबूत शुरुआत देने का दारोमदार रहेगा.
मध्यक्रम
ओपनिंग जोड़ी के बाद टीम की बल्लेबाजी में मजबूती देने के लिए कप्तान विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या विरोधी खेमे की गेंदबाजों की नाक में दम करने के लिए काफी हैं. हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिर ओवर में लगातार 3 गेंदों पर 3 छक्के लगाए थे. जिसके बाद श्रीलंका के खिलाफ भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए उनको ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा सकता है.
गेंदबाजी में दम
टीम की गेंदबाजी में उमेश यादव, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार विरोधी खेमे की कमर तोड़ने के लिए काफी हैं. इसके अलावा स्पिनर रवींद्र जडेजा भी अपनी फिरकी से कमाल दिखा सकते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम में स्पिनर आर अश्विन को जगह नहीं मिली थी. जिसके बाद अब देखना ये होगा कि क्या श्रीलंका के खिलाफ उनको टीम में जगह दी जाती है या नहीं.
बता दें कि बारिश से प्रभावित पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपने पहले मुकाबले में भारत ने 48 ओवरों में 3 विकेट पर 319 रन बनाए थे. जिसके बाद पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 289 रन का लक्ष्य मिला. हालांकि पाकिस्तान की पूरी टीम 164 रन पर ढेर हो गई.
वहीं श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच गंवा चुकी है. श्रीलंका को अफ्रीका से 96 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब श्रीलंका के लिए भारत के खिलाफ ये मुकाबला करो या मरो जैसा होगा.
भारत-
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रित बूमराह, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक और अजिंक्य रहाणे.