ललित मोदी मुद्दे पर संसद में सफाई देना चाहती हैं सुषमा

नई दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी की मदद को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस के आरोपों का जवाब देने और इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'मैं आज से ही चर्चा के लिए तैयार हूं. मैंने अरुण जेटली से राज्यसभा में यह संदेश देने के लिए कहा.'

Advertisement
ललित मोदी मुद्दे पर संसद में सफाई देना चाहती हैं सुषमा

Admin

  • July 21, 2015 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी की मदद को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस के आरोपों का जवाब देने और इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘मैं आज से ही चर्चा के लिए तैयार हूं. मैंने अरुण जेटली से राज्यसभा में यह संदेश देने के लिए कहा.’

उन्होंने लिखा, ‘अरुण जेटली ने सदन को बता दिया है. हम विपक्ष की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं.’ केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है. इस बीच, कांग्रेस ने राज्यसभा में ललित मोदी का मुद्दा उठाते हुए मामले पर चर्चा और तय कामकाज स्थगित करने की मांग की. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा मे कहा, ‘सरकार सदन के प्रति उत्तरदायी है.’

इस मुद्दे को लेकर सुषमा तथा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कुछ अन्य नेताओं के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस के हंगामे के कारण मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित हुई. वहीं जबकि लोकसभा की कार्यवाही भाजपा नेता दिलीप सिंह भूरिया सहित अन्य दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.

Tags

Advertisement