तेहरान : ईरान में संसद समेत तीन जगहों पर आतंकी हमले की खबरें आ रही हैं. संसद समेत तीन स्थानों पर हुए हमले में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि संसद पर हमला करने वाले हमलावरों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. ईरानी न्यूज एजेंसी के अनुसार हमले में आईएसआईएस का हाथ होने की आशंका है.
रिपोर्ट्स के अनुसार तीन अज्ञात बंदूकधारियों ने संसद पर हमला करके कुछ लोगों को बंधक बना लिया है. इस बीच दक्षिणी तेहरान के इमाम खमैनी मकबरे में भी फायरिंग की खबर है.
स्थानीय न्यूज एजेंसी मेहर के अनुसार सांसद इलियास हजरती के हवाले से यह जानकारी दी है. खबरों के मुताबिक बंदूकधारियों के हमले में दो विजिटर घायल हुए हैं जबकि एक सुरक्षा अधिकारी भी घायल हुआ है.