कार्डिफ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में छठा मुकाबला ग्रुप ए में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड पर 87 रनों से जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भी एंट्री मार ली है.
सोफिया गार्डन, कार्डिफ में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम ने 49.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 44.3 ओवर में सिर्फ 223 रनों पर ही पूरी सिमट गई.
न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 98 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 87 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाजी बड़ी पारी नहीं खेल पाया.
इंग्लैंड की इस जीत में प्लंकेट का खासा योगदान रहा. इंग्लैंड की ओर से लियाम प्लंकेट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. इसके अलावा जेक बाल, आदिल रशिद ने 2-2 विकेट और मार्क वूड, बने स्टोक्स ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
न्यूजीलैंड-
मार्टिन गुप्टिल, ल्यूक रॉन्की, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, नील ब्रूम, जेम्स नीशाम, कोरी एंडरसन, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट.
इंग्लैंड-
जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड और जेक बॉल.