Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Badla Trailer Twitter Reactions: अमिताभ बच्चन- तापसी पन्नू की फिल्म बदला के सस्पेंस भरे ट्रेलर ने फिल्मी सितारों से लेकर फैंस के उड़ाए होश

Badla Trailer Twitter Reactions: अमिताभ बच्चन- तापसी पन्नू की फिल्म बदला के सस्पेंस भरे ट्रेलर ने फिल्मी सितारों से लेकर फैंस के उड़ाए होश

Badla Trailer Twitter Reactions: एक्टर अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला का दमदार, सस्पेंस भरा और थ्रिलर ट्रेलर दर्शकों के सामने है. बिग बी और तापसी पन्नू की दमदार एक्टिंग और फिल्म की मर्डर मिस्ट्री के साथ सच और झूठ के खेल को देख दर्शकों के साथ साथ बॉलीवुड स्टार्स भी इस जोड़ी के मुरीद हो चुके है. अब सभी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे है जो 8 मार्च को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Taapsee pannu amitabh bachchan badla trailer impress fans and bollywood stars
  • February 12, 2019 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक बार फिर एक्टर जोड़ी अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के साथ साथ फिल्मी सितारों को चकित कर दिया है. हम बात कर रहे हैं बिग बी और तापसी पन्नू की नई फिल्म बदला के ट्रेलर की जो रिलीज हो चुका है.सस्पेंस भरे इस ट्रेलर में अमिताभ बच्चन बादल गुप्ता के रोल में नजर आ रहे हैं जो एक वकील बन सच और झूठ का पर्दाफाश करने में जुट गए है.

वहीं नैना बन तापसी पन्नू एक मर्डर मिस्ट्री में फंस चुकी है जो अपने लिए इंसाफ और सच्चाई मांगने बादल गुप्ता के पास पहुंची है.लेकिन इस मर्डर मिस्ट्री में कुछ गड़बड़ है जो बादल गुप्ता को पता लग चुका है जिसे तापसी पन्नू छिपाने की फिराक में है. सच अमिताभ बच्च्न की नजर के सामने है, पर उनकी नजर तापसी पन्नू के झूठ पर टिक गई है. स्पेनिश फिल्म Contratiempo एक थ्रिलर फिल्म थी और ठीक उसी तरह डायरेक्टर सुजॉय घोष ने इसके हिंदी रीमेक को बनाने की कोशिश की है.

और ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों के साथ बॉलीवुड स्टार्स भी इस थ्रिलर ट्रेलर को देख काफी चौंक गए है. बदला का थ्रिलर ट्रेलर और तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की दमदार और इंटेस एक्टिंग ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि दोनों की जो़ड़ी बॉक्स ऑफिस पर नए रुल बनाने आने वाली है. दर्शकों के अंदर अब फिल्म देखने की चाह और भी ज्यादा बढ़ गई है. 8 मार्च 2019 को रिलीज हो रही फिल्म बदला शाहरुख खान के बैनर तले बनीं फिल्म है.

Badla Movie Trailer Release: बदला का सस्पेंस भरा ट्रेलर रिलीज, तापसी पन्नू को इंसाफ दिलाने वकील की भूमिका में पहुंचे अमिताभ बच्चन

Badla New Poster: बदला ट्रेलर रिलीज से पहले लेटेस्ट पोस्टर में सच्चाई की जंग लड़ती तापसी पन्नू के साथ वकील के लुक में नजर आए अमिताभ बच्चन

https://twitter.com/nameetapatole/status/1095210286687096832

https://twitter.com/Kamini07_Offl/status/1095214465791025152

https://twitter.com/sujith_mysore/status/1095211308042125313

Tags

Advertisement