Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तेलंगाना में एक शख्स ने हाईवे पर बना दिया गड्ढा, कहा- भगवान शिव का आदेश है

तेलंगाना में एक शख्स ने हाईवे पर बना दिया गड्ढा, कहा- भगवान शिव का आदेश है

तेलंगाना में एक शख्स ने हैदराबाद को वारंगल से जोड़ने वाली नेशनल हाईवे 163 में बड़ा सा गड्ढा कर दिया. उसका दावा है कि उसके सपने में भगवान शिव आते हैं और कहते हैं कि वहां गड्ढा करो वहां मेरा शिवलिंग है. इस सिरफिरे शख्स की बातों में गांव वाले भी आ गए और गड्ढा करने की मशीन से उन्होंने हाईवे पर बड़ा सा गड्ढा कर दिया जिसकी वजह से हाईवे पर लंबा जाम लग गया.

Advertisement
  • June 6, 2017 1:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
तेलंगाना: तेलंगाना में एक शख्स ने हैदराबाद को वारंगल से जोड़ने वाली नेशनल हाईवे 163 में बड़ा सा गड्ढा कर दिया. उसका दावा है कि उसके सपने में भगवान शिव आते हैं और कहते हैं कि वहां गड्ढा करो वहां मेरा शिवलिंग है. इस सिरफिरे शख्स की बातों में गांव वाले भी आ गए और गड्ढा करने की मशीन से उन्होंने हाईवे पर बड़ा सा गड्ढा कर दिया जिसकी वजह से हाईवे पर लंबा जाम लग गया.
 
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही उसकी मदद करने वाले गांव से सरपंच, नगर निगम के वाइस चेयरमैन और स्थानीय कांग्रेस नेता को हिरासत में ले लिया है. मामला जनगांव जिले के पेमबार्थी इलाके का है. 
 
पुलिस के मुताबिक 30 साल के लखन ने गांववालों को बताया कि पांच साल से भगवान शिव उसके सपने में आ रहे हैं और एक खास जगह पर गड्ढा करने के लिए कह रहे हैं. आरोपी उस जगह जाकर पूजा पाठ भी करता था. बाद में गांववाले भी उसकी बात में आ गए और गांववालों की मदद से हाईवे पर बड़ा सा गड्ढा कर दिया गया. जनगांव के डीसीपी ने आदेश दिया है कि गड्ढा की मरम्मत का खर्च गांववालों से वसूल किया जाए.  

Tags

Advertisement