मंदसौर : मध्य प्रदेश में कर्जमाफी को लेकर किसानों के आंदोलन ने मंगलवार अचानक को हिंसक रूप ले लिया. मंदसौर जिले में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने फायरिंग कर दी, जिसमें 4 किसानों की गोली लगने से मौत हो गई है और कई घायल बताये जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि मंदसौर में हजारों किसान सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे थे. किसानों का प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि इस दौरान कुछ ट्रकों में आग लगाने की कोशिश भी की गई. तभी हालात को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी.
बताया जा राह है कि इस घटना के बाद से प्रशासन ने इलाके की इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है. वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने आंदोलन को राज्य व्यापी करने की चेतावनी भी दी है.
बता दें कि मंदसौर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने न्यायिक जांच के आदेश भी दे दिये हैं. मंदसौर, रतलाम और उज्जैन इलाकों में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है.
हालांकि, पुलिस फायरिंग में मरने वालों के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुआवजे की घोषणा की है. मृतकों के परिवार वालों को मिलने वाले मुआवजे की राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा गंभीर रूप से घायलों के परिजनों को एक लाख रुपये मुआवजे देने की घोषणा की गई है.