Mera Pariwar, Bhajpa Pariwar BJP: लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को 'मेरा परिवार, भाजपा परिवार' अभियान की शुरूआत की. पाटी अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद गुजरात सीएम विजय रुपानी की मौजूूदगी में इस अभियान को हरी झंडी दिखाई. बीजेपी का यह अभियान 2 मार्च तक चलेगा.
अहमदाबाद. Mera Pariwar, Bhajpa Pariwar BJP: लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपने एक अहम अभियान की शुरुआत की. गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने “मेरा परिवार, भाजपा परिवार” अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर अमित शाह के साथ-साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी मौजूद रहे. लोकसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिहाज से भाजपा का यह अभियान महत्त्वपूर्ण है.
आज यानी कि 12 फरवरी से शुरू हुआ यह अभियान 2 मार्च तक चलेगा. इस अभियान के तहत भाजपा के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर पार्टी ध्वज को फहराएगे. गुजरात के साथ-साथ इस अभियान की शुरुआत अन्य राज्यों में भी की गई है. इससे भाजपा के कार्यकर्ताओं को एकजुट करना आसान होगा. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए विभिन्न अभियान निकाल रहे है.
Gujarat: BJP President Amit Shah flags off 'Mera Pariwar, Bhajpa Pariwar' campaign from his residence in Ahmedabad. Gujarat CM Vijay Rupani also present. pic.twitter.com/da7ns8LFXA
— ANI (@ANI) February 12, 2019
उल्लेखनीय है बीजेपी के इस अभियान के तहत कार्यकर्ताओं तक यह संदेश दिया गया है कि वो पार्टी ध्वज को अपने घरों पर फहराए. उसके बाद पार्टी ध्वज से साथ अपनी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर करे. इस तरीके से बड़ी आसानी से बीजेपी का सोशल मीडिया पर प्रचार होगा. इससे पहले बीजेपी ने मेरा बूथ सबसे मजबूत नामसे एक कैंपेन की शुरुआत की थी.
लोकसभा चुनाव का ऐलान अभी नहीं किया गया है. लेकिन सभी राजनीतिक दलें चुनावी मोड में आ चुके हैं. बीते सोमवार को कांग्रेस ने लखनऊ में विशाल रोड-शो निकाल कर अपनी ताकत का अहसास कराया था. इससे पहले पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों को लामबंद करने की कोशिश की थी. टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू भी दिल्ली में धरने पर बैठे है.