नई दिल्ली: देश की सुरक्षा को लेकर पीएम मोदी ने 25 अरब रुपए का दांव खेलने का इरादा किया है. इन पैसों का उपयोग भारत में ड्रोन बनाने में किया जाएगा. ये ड्रोन्स देश के दुश्मनों को सिसकने का मौका भी नहीं देगा. इस ड्रोन्स के कहर से ना पीओके में चल रहे आतंकी कैंप बचेंगें औऱ ना हाफिज सईद.
जल्दी ही भारतीय सेना देश में निर्मित ड्रोन से लैस होगी और इस प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग की तैयारी भी पूरी हो गई है. हिन्दुस्तान अब खुद घातक ड्रोन्स बनाने जा रहा है. पाकिस्तान को अगर किसी चीज से डर लगता है तो वो है ड्रोन.
क्योंकि फाटा और पाकिस्तान के पश्चिमी इलाके में अमेरिका ने हक्कानी नेटवर्क और अलग-अलग आतंकी संगठनों को खत्म करने के लिए ड्रोन्स से इतने बम बरसाए हैं कि ड्रोन के नाम से ही पाकिस्तान की आत्मा कांप जाती है. इन ड्रोन हमलों में इतने आतकी मारे गए कि गिनती का कोई हिसाब नहीं है. अब इन ड्रोन के ज़रिए अगर वही सब मोदी पीओके में करने लगे तो आतंक की फैक्ट्री पर तो ताला ही लग जाएगा.
ड्रोन आतंक के लिए सबसे असरदार और खौफनाक हथियार
भारत आतंक के खात्मे और अपनी सरहद की हिफाजत के लिए इज्राइल और अमेरिका की तर्ज पर अपनी ताकत को बढा रहा है. अमेरिका ने अभी तक आतंकियों के खिलाफ हर बड़े ऑपरेशन में ड्रोन का ही इस्तेमाल किया है. या कहें कि ड्रोन आतंक के खिलाफ आजतक का सबसे असरदार और खौफनाक हथियार साबित हुआ है.