Train 18 Vande Bharat Express Ticket Price: 15 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन 18) को हरी झंडी दिखा दी. दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली इस ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को शताब्दी और अन्य प्रीमियम ट्रेनों की अपेक्षा ज्यादा खर्च करने होंगे.
नई दिल्लीः भारत की सबसे तेज ट्रेन में सफर करने के लिए आपको अच्छी खासी जेब ढीली करनी पड़ेगी. जी हां… दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस या ट्रेन 18 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखा दी है. उसके चेयर कार का किराया 1850 रुपये और एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया 3,520 रुपये होगा. इसमें कैटरिंग चार्ज जुड़ा हुआ है. वैसे दोनों क्लास में खाने के दाम भी अलग-अलग हैं. हालांकि वाराणसी से दिल्ली के लिए इस ट्रेन में टिकट लेंगे तो आपको कम किराया देना होगा. वाराणसी से दिल्ली के लिए चेयर कार का किराया 1,795 रुपये और एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया 3,470 रुपये है. यह किराया शताब्दी ट्रेन से डेढ़ गुणा ज्यादा है. वहीं अगर वंदे भारत एक्सप्रेस के एग्जिक्यूटिव क्लास के किराये की बात करें तो यह अन्य प्रीमियम ट्रेन के किराये से 40 फीसदी ज्यादा है. यह ट्रेन हफ्ते में मात्र 5 दिन चलेगी और सोमवार व गुरुवार को ट्रेन मेंटेनेंस के लिए जाएगी.