Robert Varda on Priyanka Gandhi Politics: प्रियंका गांधी को लेकर रॉबर्ट वाड्रा की जनता से भावुक अपील, प्लीज- मेरी पत्नी को सुरक्षित रखना

Robert Varda reaction on Priyanka Gandhi Politics: प्रियंका गांधी सोमवार को सक्रिय रूप से राजनीति में आ गई. यूं तो उनकी इंट्री पिछले महीने में ही हो गई थी. लेकिन सोमवार को लखनऊ में विशाल रोड शो कर प्रियंका ने अपनी सियासी पारी का आगाज किया. रोड शो में उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए प्रियंका की रैली सफल बताई जा रही है. लेकिन प्रियंका की इस पारी से पति रॉबर्ट वाड्रा थोड़े सहमे भी है. उन्होंने अपनी शुभकामना देते हुए अपील किया है कि प्रियंका को सुरक्षित रखना. को लेकर रॉबर्ट वाड्रा की जनता से भावुक अपील, प्लीज- मेरी पत्नी को सुरक्षित रखना

Advertisement
Robert Varda on Priyanka Gandhi Politics: प्रियंका गांधी को लेकर रॉबर्ट वाड्रा की जनता से भावुक अपील, प्लीज- मेरी पत्नी को सुरक्षित रखना

Aanchal Pandey

  • February 11, 2019 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Robert Varda on Priyanka Gandhi Politics: निजी रिश्तों की जरूरतों के साथ राजनीति करना मामूली बात नहीं होती. कई मौकों पर सियासत नेताओं और उनके परिवार से कड़ी परीक्षा लेती है. पिछले सप्ताह मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से हो रही हर पूछताछ में प्रियंका गांधी वाड्रा अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ दिख रही थी. प्रियंका न केवल रॉबर्ट को ईडी के दफ्तर तक छोड़ती बल्कि फिर उन्हें वापस लेने भी जाती थी. लेकिन सोमवार को परिस्थिति बदल गई. बीकानेर लैंड स्कैम के आरोप में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा को अपनी मां के साथ जयपुर में ईडी अधिकारियों के सामने पेश होना पड़ा. जबकि दूसरी ओर प्रियंका गांधी अपनी सियासी जमीन को तलाशने के लिए लखनऊ की सड़कों पर उतरी. लखनऊ में आयोजित इस रोड शो में प्रियंका को सर्मथकों का भरपूर साथ मिला. साथ ही पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी ट्वीट करते हुए प्रियंका को अपनी शुभकामनाएं दी.

रॉबर्ट वाड्रा ने अपने संदेश में लिखा कि उत्तर प्रदेश में देश के लोगों की सेवा करने के लिए तुम्हारे नए सफर पर मेरी हार्दिक बधाई पी (प्रियंका). तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त, एक परफेक्ट पत्नी और हमारे बच्चों के बेस्ट मां हो. इसके साथ-साथ रॉबर्ट वाड्रा ने देश की मौजूदा राजनीति पर चिंता जाहिर करते हुए लिखा कि आजकल बदले की भावना वाली दूषित राजनीतिक माहौल है. लेकिन जनता की सेवा करना प्रियंका का कर्तव्य है, ये मुझे पता है.

रॉबर्ट वाड्रा ने आगे भावुक होते हुए लिखा कि अब हम उन्हें देश की जनता के लिए समर्पित कर रहे हैं. कृप्या उसे सुरक्षित रखना. एक पति होने के नाते वाड्रा की यह चिंता स्वभाविक है. क्योंकि भारतीय राजनीतिक इतिहास में कांग्रेस और गांधी परिवार ने कई बड़े झटके झेले है. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसे भारत के दो पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या की जा चुकी है.

Priyanka Gandhi Road show Lucknow: कांग्रेस के रोड शो में पोस्टर पर देवी दुर्गा के रूप में दिखी प्रियंका गांधी, हुआ जोरदार स्वागत 

Priyanka Gandhi Pink Army: मिशन यूपी के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की पिंक आर्मी का नारा, मान भी देंगे, सम्मान भी देंगे, वक्त पड़ेगा तो जान भी देंगे 

Tags

Advertisement