नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में चौथा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर डकवर्थ लुईस नियम के तहत 124 रनों से शानदार जीत दर्ज की. जिसके बाद शाहिद अफरीदी ने भारत को खिताब का प्रबल दावेदार करार दिया है.
गत विजेता भारतीय टीम के पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन को पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने बेहतरीन बताया है. इसके साथ ही उन्होंने भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के खिताब का प्रबल दावेदार भी बता दिया है.
अफरीदी के मुताबिक पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन ने रविवार को मैच का सारा रोमांच किरकिरा कर दिया. पाकिस्तानी समर्थक होने के नाते उन्हें इस बात का दुख है. वहीं भारतीय टीम ने भी अपना दबदबा साबित कर दिया.
इसके साथ ही अफरीदी ने कहा कि भारत ने पूरा मैच खिताब के मजबूत दावेदार के रूप में खेला. हिंदुस्तान ने घुटने नहीं टेके लेकिन उसके आगे पाकिस्तानी टीम ने आसानी से घुटने टेक दिए.
बता दें कि बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने 48 ओवर में 3 विकेट खोकर 319 रन बनाए. जिसते जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 33.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 164 रन ही बना पाई.