Robert Vadra to appear Before ED In Jaipur: बीकानेर लैंड डील मामले में मंगलवार को रॉबर्ट वाड्रा से ईडी की पूछताछ, प्रियंका गांधी भी जाएंगी जयपुर

Robert Vadra to appear Before ED In Jaipur: रॉबर्ट वाड्रा लगातार ईडी के रडार पर हैं. विदेशों में संपत्ति खरीदने के मामलों को लेकर दिल्ली में 2 दिन ईडी की पूछताछ में शामिल होने के बाद सोमवार को रॉबर्ट वाड्रा जयपुर पहुंचे. उनके साथ उनकी मां मौरीन वाड्रा भी थीं. प्रियंका गांधी वाड्रा भी लखनऊ की रैली के बाद जयपुर जाएंगी. प्रियंका गांधी सोमवार रात विशेष विमान से लखनऊ से जयपुर रवाना होंगी. राजस्थान हाई कोर्ट ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले मेंं जयपुर में ईडी के सामने पेश होने का निर्देश दिया था.

Advertisement
Robert Vadra to appear Before ED In Jaipur: बीकानेर लैंड डील मामले में मंगलवार को रॉबर्ट वाड्रा से ईडी की पूछताछ, प्रियंका गांधी भी जाएंगी जयपुर

Aanchal Pandey

  • February 11, 2019 3:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः मनी लॉन्ड्रिंग और जमीन सौदों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के दायरे में आए रॉबर्ट वाड्रा सोमवार को जयपुर पहुंचे. उनसे साथ उनकी मां मौरीन वाड्रा भी थीं. प्रवर्तन निदेशालय मंगलवार को उनसे स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड कंपनी के साझीदारों द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोपों और उनकी कंपनी द्वारा बीकानेर स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में जमीन खरीद मामले को लेकर पूछताछ करेगी. पिछले महीने राजस्थान हाई कोर्ट की जोधपुर बेंच ने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के दामाद और ईस्ट यूपी में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को पूछ्ताछ के लिए मां मौरीन वाड्रा के साथ ईडी के सामने पेश होने के आदेश दिए थे. सोमवार को जयपुर पहुंचने पर मीडिया से उनसे इस बारे में सवाल किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. ऐसी खबरें भी चल रही हैं कि लखनऊ में रैली के बाद प्रियंका गांधी भी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा से मिलने जयपुर पहुंचेगीं. प्रियंका गांधी सोमवार रात विशेष विमान से लखनऊ से जयपुर रवाना होंगी.

  1. मालूम हो कि पिछली सुनवाई में राजस्थान हाई कोर्ट के जज पीएस भाटी की बेंच ने रॉबर्ड वाड्रा और बाकी लोगों की गिरफ्तारी पर लगी रोक के फैसले को हटाने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने ईडी को उन्हें हिरासत में लेने की भी इजाजत नहीं दी. हालांकि कोर्ट ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा और अन्य आरोपी इस मामले में ईडी की जांच में सहयोग करेंगे.
  2. इस मामले में कोर्ट ने आदेश दिए गए थे कि रॉबर्ट वाड्रा और अन्य के खिलाफ किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी. गौरतलब है कि ईडी ने पिछले हफ्ते मनी लॉन्ड्रिंग के जरिये विदेशों में संपत्ति खरीदने के कथित आरोपों को लेकर दिल्ली में रॉबर्ट वाड्रा से घंटों पूछताछ की थी.

Priyanka Gandhi Pink Army: मिशन यूपी के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की पिंक आर्मी का नारा, मान भी देंगे, सम्मान भी देंगे, वक्त पड़ेगा तो जान भी देंगे

Priyanka Gandhi on Twitter Social Media Reactions: रोड शो से पहले ट्विटर पर आईं प्रियंका गांधी, कांग्रेस नेताओं ने ऐसे किया स्वागत

 

Tags

Advertisement