बीजिंग: भारत की तमाम कोशिशों के बावजूद पाकिस्तान एनएसजी पर भारत के समर्थन के लिए तैयार नहीं है. एनएसजी में भारत को शामिल करने के सवाल पर सोमवार को चीन ने कहा कि वर्तमान हालातों में ये मामला और भी ज्यादा पेचिदा हो गया है. चीन ने कहा कि एनपीटी साइन करने वाले देशों में किसी भी तरह का भेदभाव संभव नहीं है.
चीन के विदेश मंत्रालय के अधिकारी ली हुईलाई ने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए एनएसजी का मामला और भी ज्यादा पेचिदा हो गया है. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वर्तमान हालात और ज्यादा कैसे खराब और जटिल हो गए हैं.
गौरतलब है कि पिछले दिनों भारत ने चीन को कूटनीतिक तौर पर शिकस्त दी है जिससे चीन झल्लाया हुआ है. दरअसल चीन के विरोध के बावजूद भारत ने दलाई लामा को भारत दौरे की अनुमति दी. चीन के कई बार मना करने के बावजूद भारत का रुख नहीं बदला जिससे चीन ने भारत सरकार की कड़ी आलोचना की.