बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक भीषण सड़की हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई. घटना रविवार रात की है. खबरों के अनुसार बरेली के बड़ा बाईपास के इवर्टिस यूनिवर्सिटी मोड़ पर दिल्ली से गोंडा जा रही रोडवेज बस की लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का पेट्रोल टैंकर फट गया जिससेबस और ट्रक में आग लग गई. आग लगने से बस में सफर के दौरान सो रहे 22 सवारियों की जिंदा जलने से मौत हो गई.
बस में लगी आग इतनी भयानक थी कि सवारियों को बस से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और कई यात्री बुरी तरह झुलस गए जिससे 22 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. आग लगने के करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह खाक हो चुकी थी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वे बस मे मौजूद मासूमों को निकालना चाहते थे लेकिन बस का गेट नही खुला. सवारियों ने इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास किया लेकिन वह भी विफल हो गया.
घटना की खबर मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अमले के साथ मौके पर पहुच गए. कुछ घायलों को निजी अस्पताल में भेजा गया है, सभी की हालत नाजुक है. रात में ही कमिश्नर, डीआईजी, एसएसपी और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई थी.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ट्रक बरेली का ही है, उसके मालिक के बारे मे जानकारी की जा रही है. देर रात तक दो दर्जन से अधिक गाडि़यां आग बुझाने मे लगी थी. पुलिस ने हालात को ध्यान में रखते हुए यातायात डायवर्ट कर दिया था. देर रात तक शवों को बस से नही निकला जा सका था.