मुंबई : दादा साहेब फाल्के एकेडमी अवॉर्ड से एक ‘आतंकवादी’ को सम्मानित किया गया है. हैरान मत होइये. दरअसल, सचमूच के किसी आतंकवादी को नहीं बल्कि हाल ही में भोजपुरी फिल्म आतंकवादी में आतंकवादी का किरदार निभाकर चर्चा में आए भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव को इस सम्माना से नवाजा गया है. भोजपुरी सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें दादा साहेब फाल्के एकेडमी अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
बता दें कि सुपर स्टार खेसारी लाल यादव भोजपुरी में कई हिट फिल्में दे चुके हैं. इतना ही नहीं, हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म आतंकवाद में उनके शानदार अभिनय को देखते हुए उन्हें ये सम्मान मिला है. खेसारी लाल यादव 50 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में अपना जलवा बिखेर चुके हैं. उन्होंने भोजपुरी में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ”साजन चले ससुराल” से की थी.
बता दें कि खेसारी लाल यादव को ये सम्मान मुंबई में विवेक ओबरॉय के हाथों मिला. इनके अलावा, इस अवार्ड से शिल्पा शेट्टी, कपिल शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, मनीषा कोइराला, अनिल कपूर, जूही चावला, अनुपम खेर ,सुभाष घई, विवेक ओबेरॉय, डॉ अजय सहाय और पप्पू खन्ना सहित कई अन्य फिल्मी कलाकारों को भी सम्मानित किया गया.
बताया जा रहा है कि इस अवार्ड से खेसारी लाल यादव काफी खुश हैं. खेसारी लाल का सफर काफी संघर्ष भरा रहा है. पहले ये नौटंकी और नाच में नाचा और गाया करते थे. मगर आज अपनी मेहनत के बदौलत भोजपुरी के बड़े स्टार हैं.