‘मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है’ रामू की बोल्ड शॉर्ट फिल्म आपके होश उड़ा देगी
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा अपनी शॉर्ट फिल्म के जरिेये समाज, राजनीति और सिस्टम के कई पहलू सामने ला रहे हैं. इस बार उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर आधारिक बोल्ड शॉर्ट फिल्म लेकर आए हैं. रामू ने अपनी शॉर्ट फिल्म 'मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है' को यू-ट्यूब पर रिलीज किया है.
June 4, 2017 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा अपनी शॉर्ट फिल्म के जरिेये समाज, राजनीति और सिस्टम के कई पहलू सामने ला रहे हैं. इस बार उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर आधारिक बोल्ड शॉर्ट फिल्म लेकर आए हैं. रामू ने अपनी शॉर्ट फिल्म ‘मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है’ को यू-ट्यूब पर रिलीज किया है.
बताया जा रहा है कि ये बोल्ड फिल्म देश में महिलाओं की सेक्सुअल आजादी पर कई सवाल खड़े करती हैं. एक लड़की जब अपने माता पिता को ये कहती है कि वो सनी लियोनी बनना चाहती है तो हर कोई स्तब्ध रह जाता है. लड़की अपने बात को रखने के लिए तर्क भी देती है. इस फिल्म में कई ऐसे सवाल उठाए गये हैं, जो किसी को भी असहज महसूस करा सकती है.
साढ़े 11 मिनट की इस फिल्म में एक बेटी पॉर्नस्टार बनना चाहती है. लेकिन उसके माता-पिता उसे ऐसा करने से रोकते हैं. फिल्म में बेटी और उसके माता-पिता के बीच की बात को दिखाया गया है. हैरान करने वाली बात ये है कि बच्ची जो तर्क देती है, वो आपको अचंभित कर सकता है.
बता दें कि राम गोपाल वर्मा अब शॉर्ट फिल्मों से सुर्खियां बटोर रहे हैं. इससे पहले उनकी वेब सीरिज ‘बंदूक और जांघें’ रिलीज की गई थी, जिसमें दाऊद इब्राहिम और अन्डर्वल्ड की दौर को दिखाने की कोशिश करते हैं. इस वीडियो को अब तक 9 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है.