Twitter Vs Centre: शनिवार को ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति के सामने पेश होने से मना कर दिया. जैक को अन्य बड़े अधिकारियों के साथ समिति के सामने पेश होना था. कहा जा रहा है कि सोमवार को संसदीय समिति जैक डोर्सी और अन्य अधिकारियों के खिलाफ पेश न होने पर कड़ी कार्रवाई कर सकती है.
नई दिल्ली. ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी और अन्य बड़े अधिकारियों को सोमवार को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति के सामने पेश होना था. हालांकि उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया. उन्हें संसदीय समिति ने सोशल मीडिया पर नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने, डेटा प्राइवेसी और आगामी लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के सही इस्तेमाल से जुड़े मामले में एक फरवरी को समन भेजा था. पहले उन्हें 7 फरवरी को पेश होने के लिए कहा गया था लेकिन उन्हें बाद में 4 दिन का समय और दिया गया. लेकिन ट्विटर के सीईओ ने कहा कि वो इतनी जल्दी संसदीय समिति के अध्यक्ष के सामने पेश नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि वो काम के सिलसिले में ट्रैवल कर रहे हैं. ट्विटर सीईओ के संसदीय समिति के सामने पेश होने से मना करने के बाद अब संसदीय समिति उनपर कड़ी कार्रवाई भी कर सकती है.