Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जब करीना के शहजादे तैमूर ने लगाई लिपिस्टिक तो हिल गया सारा डिस्ट्रिक्ट, तस्वीर वायरल

जब करीना के शहजादे तैमूर ने लगाई लिपिस्टिक तो हिल गया सारा डिस्ट्रिक्ट, तस्वीर वायरल

शायद ऐसा कोई दिन नहीं जब करीना के शहजादे तैमूर चर्चा के विषय नहीं होते हैं. तैमूर इतने क्यूट लगते हैं कि उनकी एक झलक पाने के लिए फैन्स बेताब रहते हैं. उनकी तस्वीर जब भी सामने आती है, वायरल हो जाती हैं. तुषार के बेटे के बर्थडे पार्टी में भी कुछ ऐसा ही दिखा था. लेकिन एक बार फिर से तैमूर की एक प्यारी तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है.

Advertisement
  • June 4, 2017 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: शायद ऐसा कोई दिन नहीं जब करीना के शहजादे तैमूर चर्चा के विषय नहीं होते हैं. तैमूर इतने क्यूट लगते हैं कि उनकी एक झलक पाने के लिए फैन्स बेताब रहते हैं. उनकी तस्वीर जब भी सामने आती है, वायरल हो जाती हैं. तुषार के बेटे के बर्थडे पार्टी में भी कुछ ऐसा ही दिखा था. लेकिन एक बार फिर से तैमूर की एक प्यारी तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है. 
 
ये तस्वीर इसलिेए भी खास है क्योंकि तैमूर इस तस्वीर में एक नए अंदाज में नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर जो मां करीना ने जो तैमूर की फोटो शेयर की है, वो इसलिए भी उनकी दूसरी तस्वीरों से अलग है क्योंकि इसमें वो न सिर्फ क्यूट लग रहे हैं, बल्कि लिपिस्टिक में वो कहर बरपा रहे हैं.
 
 

 

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

 
जी हां, 5 महीने के हो चुके तैमूर लिपिस्टिक में नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर ये तस्वीर पूरी तरह से वायरल हो चुकी है. लिपिस्टक लगाकार खिलखिलाते हुए नजर आने वाले तैमूर सच में क्यूट लग रहे हैं.
 
बता दें कि पिछले दिनों तुषार कपूर के बेटे के बर्थडे पार्टी में करीना के संग तैमूर भी दिखे थे. उस पार्टी की काफी तस्वीरें मीडिया में आईं थीं, जो लोगों ने खूब पसंद भी किया था. 

Tags

Advertisement