नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की कमान इस बार विराट कोहली के हाथों में हैं. विराट अपने बल्ले से लगातार रन बरसा रहे हैं. इस बार के टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
हाल ही में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम आमला ने विराट कोहली के 7000 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. लेकिन अब विराट कोहली एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में अपने वनडे करियर में 8000 रन पूरा करने के बेहद करीब हैं. कोहली ने फिलहाल 180 मैचों में 171 पारियां खेलकर 7755 रन बनाए हैं. कोहली 8000 रन बनाने से सिर्फ 245 रन दूर हैं.
फिलहाल 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स के नाम है. डीविलियर्स ने 182 पारियां खेलकर 8000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया था. चैंपियंस ट्रॉफी के अभ्यास मैच में विराट ने अर्धशतकिय पारी खेली थी. जिसको देखकर लगता है कि विराट पूरी फॉर्म में हैं.
अगर चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों में विराट शानदार फॉर्म जारी रखते हैं तो इस टूर्नामेंट में वो 8000 रन बनाकर रिकॉर्ड कायम कर लेगें. बता दें कि इस टूर्नामेंट में आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. इनमें ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड शामिल है. वहीं ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को रखा गया है.