तेलंगाना : तेलंगाना के मंत्री और सीएम के बेटे केटी रामा राव ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती दी है. रामाराव का कहना है कि पहले वो अमेठी में 4 सीट जीतकर दिखाएं, तब तेलंगाना की बात करें. बालनगर में एक कार्यक्रम के दौरान रामा राव ने यह बात कही.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के बेटे केटीआर ने कहा कि बार-बार यह उत्तर प्रदेश और कई अन्य चुनावों में साबित हुआ. राहुल गांधी के हार के रिकॉर्ड को देखते हुए वह राजनीति के लिए असंगत हैं. लोगों ने उन्हें पहले ही भुला दिया है.
राव ने यह बातें बालनगर में एमएसएमई उद्योगों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. राहुल पर हमला करते हुए कहा कि वे जहां भी उतरे हैं कांग्रेस के लिए असफलता साबित हुए हैं.
बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 1 जून को तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पर हमला बोलते हुए उनसे पूछा था कि क्या राज्य का गठन केवल उनके परिवार के फायदे के लिए हुआ है. राहुल ने कहा था कि राज्य सरकार ने सही शुरूआत नहीं की और वे सही दिशा में नहीं जा रहे.