Advertisement
  • होम
  • खेल
  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-हवन का दौर जारी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-हवन का दौर जारी

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लीग राउंड में अब से थोड़ी देर में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतिक्षित मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारत में टीम इंडिया की जीत के लिए दुआओं का दौर जारी है. खेल प्रेमियों के द्वारा टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-हवन किए जा रहे हैं.

Advertisement
  • June 4, 2017 5:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लीग राउंड में अब से थोड़ी देर में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतिक्षित मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारत में टीम इंडिया की जीत के लिए दुआओं का दौर जारी है. खेल प्रेमियों के द्वारा टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-हवन किए जा रहे हैं. 
 
वहीं अहमदाबाद के जमालपुर इलाके में मुस्लिम समाज के लोगों ने रमजान में रोजा रखकर टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ की. मुस्लिम समाज ने हाथ मे बैनर लेकर प्रदर्शन किया और जिस तरह सरहद पर सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी मैदान में उसी तरह सर्जिकल स्ट्राइक करेगी टीम इंडिया ये दुआ की. मुस्लिम समाज का मानना है कि अगर आज मैदान में टीम जीती तो आज उनकी ईद होगी.
 
दबदबा बरकरार रखेगा भारत
आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम भरत को नहीं हरा सकी है. चाहे वो वनडे वर्ल्ड कप हो, चैंपियंस ट्रॉफी हो, टी-20 वर्ल्ड कप हो या फिर कोई और टूर्नामेंट. टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ अपराजेय क्रम बरकरार है, इस मैच को जीतकर टीम इंडिया इस जीत के क्रम को जारी रखना चाहेगी. साथ ही इस मैच में जीत के साथ उसका सेमीफाइनल का रास्ता आसान हो जाएगा.
 
मैच पर आतंकी साया
सूत्रों के अनुसार इस मैच पर आतंकी साया मंडरा रहा है. पाकिस्तान, मैच के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाकर पूरी दुनिया का ध्यान कश्मीर की तरफ करना चाहता है. इसलिए आईएसआई ने भारत-पाक मैच में अपने 14 एजेंटों को बर्मिंघम के मैदान में भेजे हैं. आईएसआई के ये एजेंट मैच के दौरान कश्मीर के बैनर दिखाएंगे और इन के बैनर चार तरीके के होंगे. 
 
 
रद्द हो सकता है मैच
एजबस्टन, बर्मिंघम के मैदान पर खेले जाने वाले भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रद्द भी हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबित मौसम के मिजाज को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि इस मैच पर भी ऑस्ट्रलिया और न्यूजीलैंड के मैच की तरह बारिश का साया पड़ सकता है. 

Tags

Advertisement