West Indies vs England ODI, T20 Series Schedule: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे और टी-20 मैचों का शेड्यूल जारी हो गया है. जानिए, किस समय खेले जाएंगे दोनों टीमों के बीच मुकाबले.
नई दिल्ली. West Indies vs England ODI, T20 Series Schedule: इस समय इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस टेस्ट सीरीज को वेस्टइंडीज की टीम पहले ही 2-0 से अपने नाम कर चुकी है. टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आगाज 20 फरवरी, बुधवार से होगा. वनडे सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच 2 मार्च से वनडे सीरीज शुरू होगी. इस पूरी सीरीज का शेड्यूल सामने आ गया है जो इस प्रकार है. आप इसे यहां देख सकते हैं.
West Indies vs England ODI Series Schedule ( वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड वनडे शेड्यूल)
पहला वनडे मैच मैच (वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड) 20 फरवरी, बुधवार को केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा.
समय (IST): शाम 8-30 बजे भारतीय समय के मुताबिक खेला जाएगा
दूसरा वनडे मैच (वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड)
22 फरवरी, शुक्रवार को केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा.
समय (IST): शाम 08:30(भारतीय समय के मुताबिक)
तीसरा वनडे मैच (वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड) 25 फरवरी, सोमवार को नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट जॉर्ज में खेला जाएगा.
समय (IST): शाम 07:00 बजे(भारतीय समय के मुताबिक)
चौथा वनडे मैच (वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड) 27 फरवरी, बुधवार तो नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट जॉर्ज में खेला जाएगा.
समय (IST): शाम 18:30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक)
पांचवां वनडे मैच (वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड) 2 मार्च, शनिवार को डैरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट में खेला जाएगा.
समय (IST): शाम 20:30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक)
West Indies vs England T20 Series Schedule ( वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड टी-20 सीरीज शेड्यूल)
पहला टी-20 मैच (वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड) 5 मार्च, मंगलवार को डैरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट में खेला जाएगा.
समय (IST): रात 01:30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक)
दूसरा टी-20 मैच (वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड) 8 मार्च, शुक्रवार को वार्नर पार्क, बैसेटर्रे में खेला जाएगा.
समय (IST): रात 01:30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक)
तीसरा टी-20 मैच (वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड) 10 मार्च, रविवार को वार्नर पार्क, बैसेटर्रे में खेला जाएगा.
समय (IST): रात 01:30 बजे ( भारतीय समय के मुताबिक)
https://youtu.be/GlpiqCKyJt8