महाराष्ट्र के धुले में एक किसान के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है
मुंबई: महाराष्ट्र के धुले में एक किसान के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 40 वर्षिय किसान भरत पाटिल ने कुछ महीने पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एक लाख रुपए का लोन लिया था, लेकिन कर्ज नहीं चुका पाने के कारण भरत ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
बता दें कि महाराष्ट्र में किसानों के आत्महत्या करने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बहुत सारे किसान आत्महत्या कर जान दे चुके हैं. इधर किसानों की कर्जमाफी और अन्य मांगों को लेकर महाराष्ट्र में किसानों का आंदोलन भी चल रहा है. महाराष्ट्र के लगभग 8 जिलों के किसानों हड़ताल पर हैं. जिसका असर आम जनता पर पड़ा है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ किसान संगठनों में फूट, आंदोलन पर बना सस्पेंस
मुंबई में हालात ऐसे हैं कि किसानों ने हजारों लीटर दूध सड़क पर गिरा दिया. सब्जियों मंडियों में सब्जी की सप्लाई ठप है. किसान राज्य सरकार से कर्जमाफी और अन्य मांगों को मनवाने पर डटे हुए हैं. हालांकि आज हड़ताल खत्म करने की खबर थी लेकिन उसमें भी कुछ किसानों ने आपत्ति जताई.