Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kartik Aryan Kriti Sanon Dance Video: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने कहां लगाए माधुरी दीक्षित के धक- धक सांग पर ठुमके, देखिए वीडियो

Kartik Aryan Kriti Sanon Dance Video: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने कहां लगाए माधुरी दीक्षित के धक- धक सांग पर ठुमके, देखिए वीडियो

Kartik Aryan Kriti Sanon Dance Video: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन अपनी फिल्म लुका छुपी के प्रमोशन के लिए कानपुर वाले खुराना के सेट पर पहुंचे. वहां उन्होंने माधुरी दीक्षित के धक- धक सांग पर ठुमके लगाए. फराह खान के साथ पंकज त्रिपाठी भी मस्ती में डांस करते दिखे.

Advertisement
Kartik Aryan Kriti Sanon Dance Video
  • February 10, 2019 3:36 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. लुका- छुपी के स्टार कास्ट आजकल अपनी फिल्म के प्रमोशन में जोर- शोर से लगे हैं. इसी कड़ी में फिल्म के मेन लीड कार्तिक आर्यन, कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी पहुंचें कानपुर वाले खुराना से सेट पर, फिर क्या था वहां भी अपनी फिल्म लुका छुपी की ही तरह तीनों स्टार कास्ट ने खूब मस्ती की. कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो और कृति सेनन साथ ही फराह खान और पंकज त्रिपाठी धक- धक सांग पर डांस करते दिख रहे हैं. दरअसल इस वीडियों में कार्तिक आर्यन माधुरी दीक्षित के स्टेप्स कर रहे तो वहीं कृति सेनन अनिल कपूर के स्टेप्स फॉलो कर रहीं हैं. वैसे ही पंकज त्रिपाठी माधुरी दीक्षित के स्टेप्स और फराह खान अनिल कपूर के स्टेप्स करती नजर आ रहीं हैं. मतलब कानपुर वाले खुराना के सेट परह लुका छुपी की टीम फूल टू धमाल मचा रही है.

कार्तिक आर्यन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ग्वालियर की माधुरी, साथ ही उन्होंने माधुरी दीक्षित के लिए लिखा कि वो उनके स्टेप्स कभी मैच नहीं कर सकते. कृति सेनन लाइट पिंक कलर की डिजायनर साड़ी में कमाल की लग रहीं हैं. पंकज त्रिपाठी अपने अंदाज में मस्त दिख रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=PsPX0Mfwzik

बॉलीवुड में इस समय छोटे शहरों की कहानियां कहने का चलन चल रहा है. लुका-छुपी भी इसी सिलसिले की एक कड़ी होगी फिल्म का ट्रेलर कुछ इसी इशारा कर रहा है. ट्रेलर देखकर आपको फिल्म की कहानी का अंदाजा हो जाएगा. फिल्म की कहानी में छोटे शहर की लड़की कैसे शादी के पहले लिव-इन रिलेशन की चाहत रखती है और कैसे परिवार वालों को तमाम परिस्थितियों का पता चलता है.

Luka Chuppi New Song Photo: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छिपी के नए गाने फोटो का रोमांटिक टीजर रिलीज

Kriti Sanon On MeToo: लुका छुपी रिलीज से पहले मीटू के समर्थन में उतरीं कृति सेनन, कही ये बात

https://www.instagram.com/p/BtqsWp5hRVo/

Tags

Advertisement