Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाई गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करने की मांग

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाई गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करने की मांग

बीजेपी और आरएसएस के बाद कांग्रेस ने भी गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग उठाई है. राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश महेश शर्मा के बाद गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करने की केंद्र सरकार से मांग की है. बता दें कि इससे पहले बीजेपी और संघ के नेता समय-समय पर इस मांग को उठाते रहे हैं.

Advertisement
  • June 3, 2017 8:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद : बीजेपी और आरएसएस के बाद कांग्रेस ने भी गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग उठाई है. राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश महेश शर्मा के बाद गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करने की केंद्र सरकार से मांग की है. बता दें कि इससे पहले बीजेपी और संघ के नेता समय-समय पर इस मांग को उठाते रहे हैं.
वध के लिए पशु बाजारों में पशुओं की खरीद फरोख्त पर रोक लगाने के केंद्र के आदेश के बाद शुक्रवार को गुजरात में कांग्रेस की युवा शाखा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की.
 
सोलंकी ने केरल में गौहत्या की घटना के बाद कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए कहा है की गौमांस खाने की वकालत करने वाले केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. 
 
बता दें कि गौहत्या मामले को लेकर बीजेपी जगह जगह कांग्रेस के विरुद्ध प्रदर्शन व उपवास कर रही है. राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष चैतन्य शम्भू महाराज संतों के साथ 48 घंटे का उपवास कर रहे हैं. जिसके जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा की बीजेपी को अपने नेताओ के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए जो गौमांस खाने का समर्थन करते हैं.

Tags

Advertisement