Luka Chuppi New Song Photo: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छिपी का नया गाना फोटो रिलीज होने जा रहा है. इससे पहले लुका छिपी के फोटो सॉन्ग का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है. फिल्म के पोस्टर सॉन्ग टीजर में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन बेहद रोमांटिक पोज में नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छिपी का नया गाना फोटो जल्द ही रिलीज होने वाला है. इससे पहले फिल्म के तीसरे गाने फोटो का टीजर लुक जारी किया गया है. जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है. लुका छिपी का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया. कार्तिक और कृति इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. बता दें कि कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छिपी 1 मार्च को रिलीज होगी.
दरअसल, कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म लुका छिपी के नए गाने फोटो का टीजर शेयर किया है. लुका छिपी के गाने फोटो के टीजर को शेयर करते हुए लिखा है कि दिल में थोड़ी सी जगह खाली रखिए… आ रहा है गुड्डू का फेवरेट गाना पोस्टर. इससे पहले फिल्म के दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं. अक्षय कुमार और उर्मिला मारतोंडकर के आईकॉनिक सॉन्ग पोस्टर लगवा दो बाजारा में को भी फिल्म में लिया गया है, जो कि यूट्यूब पर हिट साबित हुआ है.
इसके अलावा टॉनी कक्कड़ के कोका कोला सॉन्ग पर कार्तिक और कृति के रोमांस ने सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचाया है. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन इन दिनों लुका छिपी के प्रमोशन के साथ ही अपकमिंग फिल्म पती पत्नी और वो की शूटिंग में व्यस्त हैं.
https://www.instagram.com/p/Btpy6mdBaLC/
Ahan Shetty Debut Film: तड़प होगी सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म !