नई दिल्ली: मोदी सरकार तीन साल पूरा कर चुकी है. इस बीच सरकार के कामों का लेखा-जोखा चल रहा है. आज इंडिया न्यूज के कार्यक्रम ‘तीन साल मोदी सरकार’ में देश के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आडवाणी, जोशी समेत हमारे सभी नेता निर्दोष हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि राम मंदिर मामले पर हमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रतीक्षा करनी होगी.
इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार तीन तलाक के मुद्दे पर पीड़ित महिलाओं के साथ है. क्योंकि तीन तलाक का मुद्दा नारी न्याय, नारी समानता और नारी गरिमा से जुड़ा मुद्दा है.
साथ उन्होंने तीन तलाक के मुद्दे पर कांग्रेस के रूख पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर वोट बैंक की राजनीति कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि राम की मर्यादा और तीन तलाक की तुलना करना बेहद ही शर्मनाक है.
मोदी सरकार का काम गिनाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के काम से गरीब खुश है. साथ ही उन्होंने आधार कार्ड को लेकर लोगों को प्राइवेसी और सुरक्षा का भरोसा दिलाया. साथ ही बीफ मामले पर उन्होंने कहा कि सरकार किसी के खाने-पीने के अधिकार पर नियंत्रण नहीं कर रही है.
उन्होंने वामपंथी पार्टियों पर बरसते हुए कहा कि जिस तरह से बीफ मामले पर प्रदर्शन कर रही है, वो खराब है. किसी के खाने पर कोई नियंत्रण नहीं है, मगर आप क्या खा रहे हैं ये दिखाना गलत है.
देखें ये पूरा शो-