Robert Vadra ED Probe: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की ओर से जांच का सामना कर रहे हैं. उनसे बुधवार और गुरुवार को पूछताछ की गई थी. उन्हें आज फिर ईडी ऑफिस में पेश होने को कहा गया था.
नई दिल्ली. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच का सामना कर रहे यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के दामाद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा शनिवार को ईडी दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे तीसरे राउंड की पूछताछ की जाएगी. इससे पहले भी दो बार वाड्रा से पूछताछ हो चुकी है. सूत्रों ने बताया कि आज वाड्रा से 40 सवाल पूछे जाएंगे. इससे पहले गुरुवार को वाड्रा से दूसरे राउंड की पूछताछ की गई थी. इस दौरान ईडी ने सुमित चड्ढा के साथ उनके ई-मेल के बारे में पूछताछ की. सुमित चड्ढा भगोड़े हथियार सौदागर संजय भंडारी का संबंधी है.
यह मामला 19 लाख पाउंड की अघोषित संपत्ति के मालिकाना हक से जुड़ा है, जो कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा की हैं. रॉबर्ट वाड्रा के करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा के खिलाफ भी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है. नए काला धन अधिनियम व टैक्स कानून के तहत संजय भंडारी के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को एक मामले की जांच के दौरान मनोज अरोड़ा की भूमिका के बारे में पता चला था, जिसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया.
लंदन में संपत्ति कथित तौर पर संजय भंडारी ने खरीदी थीं और इसके रेनोवेशन पर खर्च की गई अतिरिक्त राशि के बावजूद इसे 2010 में बेच दिया गया. वाड्रा से इस मामले में सबसे पहले बुधवार को पूछताछ की गई थी, जो 6 घंटे से ज्यादा चली. ईडी का कहना है कि लंदन में 12, ब्रायनस्टन स्क्वायर स्थित एक संपत्ति पर रॉबर्ट वाड्रा का मालिकाना हक है. यह एक पेट्रोलियम सौदे में हासिल की गई रिश्वत का हिस्सा है. इस राशि को भंडारी की स्वामित्व वाली यूएई स्थित कंपनी एफजेडसी सनटेक इंटनेशनल ने ट्रांसफर किया था.