मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर के खिलाफ खार पुलिस थाने में मामला दर्ज़ किया गया है. ऋषि कपूर और उनके कांट्रेक्टर पर आरोप है की उन्होंने एक पेड़ की छटाई अनुमति से ज़्यादा की है. बीमएमसी की शिकायत पर पुलिस ने महाराष्ट्र प्रोटेक्शन और प्रिजर्वेशन एक्ट की धारा 8 (21) के तहत ऋषि कपूर और उनके कांट्रेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ किया है.
बीएमसी की शिकायत के मुताबिक पेड़ की शाखाओं की छटाई की जगह पेड़ की कटाई की गई है जो कि गैरकानूनी है. जो की गैरकानूनी है. ऋषि कपूर ने बीएमसी को सफाई दी थी उनको जितनी अनुमति थी उसी के हिसाब से पेड़ की छटाई की है. ये आरोप उन्हें परेशान करने करने के लिए उनके पडोसीओ की साजिश है.
बीएमसी ऋषि कपूर के इस सफाई से सहमत नहीं थी जिसके बाद मामला मुंबई पुलिस में पंहुचा.गौरतलब है की ऋषि कपूर का बांद्रा के पाली हिल में बंगला था जिसे गिरा कर वो वहां बिल्डिंग बनाना चाहते है. जिस पेड़ की वजह से विवाद हुआ वो इसी प्लाट के कोने में है. ऋषि ने बिल्डिंग बनाने की अनुमति ली और कांट्रेक्टर को इस काम का ठेका दे दिया था.
जब इस विवाद की शुरुआत हुई थी तब ऋषि ने सारा ठीकरा कांट्रेक्टर के सर फोड़ दिया था. लेकिन बाद में पता चला की पेड़ छटाई की अनुमति बीएमसी से ऋषि कपूर के नाम पर ही ली गयी थी. पुलिस इस मामले से संबंधित सभी लोगो का जल्द बयान दर्ज़ करेगी और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.