SBI Cuts Interest Rate on Home Loan: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने 30 लाख रुपए तक के होम लोन पर ब्याज दरों में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने यह कटौती रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के रेपो रेट घटाने के बाद की है.
नई दिल्ली. भारत के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक एसबीआई ने होम लोन सस्ता किया है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने शुक्रवार को 30 लाख रुपए तक के गृह ऋण (होम लोन) की ब्याज दरों में 0.05 प्रतिशत घटाई है. एसबीआई का यह फैसला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट घटाने के बाद आया है.
भारतीय रिजर्व बैंक की मुद्रा नीति समिति (एमपीसी) (Monetary policy Committee) ने गुरुवार को रेपो रेट घटाकर 6.25 प्रतिशत तक कर दी. आरबीआई के रेपो रेट घटाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि पब्लिक सेक्टर बैंक अपने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती कर सकते हैं.
एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि आरबीआई की मुद्रा नीति के आने के बाद एसबीआई ने 30 लाख तक के होम लोन पर ब्याज दरों में कटौती की है. उन्होंने कहा कि बैंक के होम लोन मार्केट में सबसे ज्यादा भागीदारी मध्यमवर्गीय आमदनी वाले लोगों की है. ब्याज दरों में कटौती का फायदा सबसे ज्यादा इन्हीं लोगों को मिलेगा.