व्यापम घोटाला: व्हिसलब्लोअर आनंद राय का तबादला

इंदौर. मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाने वाले व्हिसलब्लोअर डॉ. आनंद राय का तबादला कर दिया गया है. राय ने इसे बदले की कार्रवाई करार देते हुए अपनी लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया है. डॉ. राय ने कहा कि उनका इंदौर से धार और उनकी पत्नी का महू से उज्जैन तबादला कर दिया गया है. 

Advertisement
व्यापम घोटाला: व्हिसलब्लोअर आनंद राय का तबादला

Admin

  • July 20, 2015 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

इंदौर. मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाने वाले व्हिसलब्लोअर डॉ. आनंद राय का तबादला कर दिया गया है. राय ने इसे बदले की कार्रवाई करार देते हुए अपनी लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया है. डॉ. राय ने कहा कि उनका इंदौर से धार और उनकी पत्नी का महू से उज्जैन तबादला कर दिया गया है. 

उन्होंने कहा कि सरकार ने यह कार्रवाई व्यापम और डीमेट के खिलाफ उनके द्वारा लड़ी जा रही लड़ाई के चलते की है. लेकिन, सरकार चाहे तबादले करे या कुछ और उनकी लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी भी चिकित्सक हैं और उनका भी तबादला किया गया है. सरकार उनसे सिर्फ इस बात से नाराज है कि वे व्यापम और डीमेट घोटाले के खिलाफ लड़ाई क्यों लड़ रहे हैं. 

Tags

Advertisement