Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता’, आखिर इस डायलॉग से क्या कहना चाह रही है मुंबई पुलिस

‘मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता’, आखिर इस डायलॉग से क्या कहना चाह रही है मुंबई पुलिस

मुंबई पुलिस ने फिर से अमिताभ बच्चने के फिल्मी डायलॉग्स को लेकर लगातार ट्वीट करती जा रही है ताकि कोई कहीं भी किसी तरह से फंस न सके. मुंबई पुलिस ने अब चीटिंग और मानसून में शराब पीकर गाड़ी ना चलाना सहित ऐसे कई ट्वीट किए.

Advertisement
  • June 2, 2017 6:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: मुंबई पुलिस ने फिर से अमिताभ बच्चने के फिल्मी डायलॉग्स को लेकर लगातार ट्वीट करती जा रही है ताकि कोई कहीं भी किसी तरह से फंस न सके. मुंबई पुलिस ने अब चीटिंग और मानसून में शराब पीकर गाड़ी ना चलाना सहित ऐसे कई ट्वीट किए.
 
इस बार किसी अनजान को अपना OTP, पासवर्ड ना दें, अपने पैसे डबल करने के चक्कर में क्यों पड़ जाते हैं आप लोग, अवैध रूप से कही भी पार्किंग ना करें ऐसे कई सारे ट्वीट मुंबई पुलिस में अमिताभ बच्चन के डायलाग का सहारा लेकर किया है.
 
सबसे खास बात ये है कि अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके मुंबई पुलिस के इस कदम की सराहना की है और सपोर्ट किया है. इससे पहले भी अमिताभ बच्चन कई जागरूकता अभियानों का चेहरा रहे हैं. देश से पोलियो की बीमारी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए अमिताभ को पल्स पोलियो का ब्रैंड एंबैस्डर बनाया गया था. ये अभियान काफी सफल रहा था.
 
 
आपको बता दें कि इससे पहले मुंबई पुलिस साइबर अपराध और ट्राफिक के बारे में ट्वीट के जरिये लोगों को जागरूकता के लिए इन बॉलीवुड डायलॉग्स का सहारा लिया था. 
 

Tags

Advertisement