नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया टेंशन में है लेकिन भारतीय खिलाड़ियों की ये टेंशन पाकिस्तान को लेकर नहीं बल्कि प्रैक्टिस को लेकर है. प्रैक्टिस में सुविधाओं के अभाव से टीम इंडिया नाराज है.
कप्तान विराट कोहली ने तो गुस्से में प्रैक्टिस बीच में ही छोड़ दी. इस पूरे मामले में कोच अनिल कुंबले भी विराट के साथ थे. दरअसल टीम इंडिया को आज प्रैक्टिस के लिए बर्मिंघम में दो नेट्स मिलने थे लेकिन वो दोनों नेट्स पाइप के सहारे लगाकर उन्हें दे दिए गए.
ये नेट्स मैदान के बिल्कुल कोने में लगे थे. जहां पर बैटिंग और बॉलिंग करना मुश्किल था. कप्तान विराट कोहली के साथ पूर्व कप्तान एम एस धोनी भी नेट्स देखने गए थे और वहां के इंतजाम देखने के बाद कप्तान कोहली ने गुस्से में प्रैक्टिस करने से ही इनकार कर दिया. टीम इंडिया ने इसकी शिकायत आईसीसी से कर दी है.
बता दे कि पाकिस्तानी टीम को नेट्स पर ज्यादा सुविधाएं मिलना भी इस नाराजगी की एक वजह हो सकती है. भारत और पाकिस्तान के 4 जून को खेले जाने वाले महामुकाबले से पहले दोनों टीमें ही जमकर प्रैक्टिस कर रही है.