Income Tax Searches In Chennai And Coimbatore: आयकर विभाग ने चेन्नई और कोयंबटूर स्थित सरवन स्टोर्स ब्रामनदमई, जी स्क्वॉयर और लोटस कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी कर 433 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने कार्रवाई के तहत कब्र भी खोद डाले और वहां से 25 करोड़ नकद, 12 किलो सोना और 626 कैरेट हीरा जब्त किए.
नई दिल्लीः आयकर विभाग ने चेन्नई और कोयंबटूर में छापेमारी कर 433 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है. ये छापेमारी चेन्नई और कोयंबटूर स्थित सरवन स्टोर्स ब्रामनदमई, जी स्क्वॉयर और लोटस कंपनी के ठिकानों पर की गई है. छापेमारी के सिलसिले में इनकम टैक्स अधिकारियों ने कब्रिस्तान भी खोद डाले, जहां उन्हें 25 करोड़ नकद, 12 किलो सोना और 626 कैरेट हीरा मिला. मालूम हो कि आयकर विभाग को सरवन स्टोर ब्रामनदमई के मालिक योगाराधिनम पोंडुरई की जी स्क्वॉयर और लोटस नामक दो रिएलिटी कंपनी से डीलिंग के बारे में पता चला चला था, जिसके बाद सभी के ठिकानों पर पिछले हफ्ते छापेमारी शुरू हुई थी. आयकर विभाग ने इन कंपनियो के ऑफिसों के साथ ही इनके मालिकों के घरों पर भी छापेमारी की. छापेमारी 29 जनवरी को शुरू हुई थी और 70 से ज्यादा जगहों पर आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे और वहां अवैध संपत्ति जब्त की.