Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पैसे नहीं हैं पर ट्रेन का टिकट तुरंत कटाना है तो ‘प्रभु’ 14 दिन उधारी पर भी देंगे टिकट

पैसे नहीं हैं पर ट्रेन का टिकट तुरंत कटाना है तो ‘प्रभु’ 14 दिन उधारी पर भी देंगे टिकट

भारतीय रेल में एक अनोखी योजना की शुरुआत होने जा रही है जिसमें यात्रियों को टिकट कटाने के बाद 14 दिन के अंदर उस टिकट का किराया भुगतान करने की सुविधा होगी. बशर्ते आप रेलवे के एक पेमेंट एप्प से जुड़ जाएं जिसमें आपकी सारी बेसिक जानकारी हो.

Advertisement
  • June 1, 2017 3:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय रेल में एक अनोखी योजना की शुरुआत होने जा रही है जिसमें यात्रियों को टिकट कटाने के बाद 14 दिन के अंदर उस टिकट का किराया भुगतान करने की सुविधा होगी. बशर्ते आप रेलवे के एक पेमेंट एप्प से जुड़ जाएं जिसमें आपकी सारी बेसिक जानकारी हो.
 
रेलवे टिकट का काम देखने वाली IRCTC ने मुंबई की फाइनेंसियल टेक कंपनी ePayLater के साथ हाथ मिलाया है जो ‘बाय नाऊ, पे लेटर’ योजना के तहत आपको टिकट कटाने के बाद पेमेंट करने के लिए 14 दिन का समय देगी.
 
 
इसके लिए इस कंपनी का ई-वैलेट इस्तेमाल करना होगा. ई-वैलेट जैसे PayTM है, उसी तरह की चीज होती है जिसमें आप ऑनलाइन लेन-देन के लिए अपने ही पैसे अपने ई-वैलेट में जमा रखते हैं और उससे जरूरत के हिसाब से चीजें खरीदते हैं या सर्विस लेते हैं.
 
 
ePayLater में ई-वैलेट खोलने के लिए आपको अपना सही नाम, पता, पैन या आधार कार्ड, मोबाइल, ई-मेल वगैरह की जानकारी कागजात के साथ देनी होगी. एक बार ये खाता चालू हो गया तो आप इसमें रखे पैसे का इस्तेमाल उपलब्ध सेवाओं में कर सकते हैं.
 
यही ई-वैलेट जरूरत के समय जब आपके पास पैसे ना हों लेकिन आपको ट्रेन का टिकट कटाना हो तो आपके काम आएगी. आप जब मन चाहे टिकट कटा सकते हैं और उस टिकट का किराया 14 दिन के अंदर ई-वैलेट के जरिए भुगतान कर सकते हैं. इसमें IRCTC सर्विस टैक्स के अलावा 3.5 फीसदी और ज्यादा चार्ज लेगा.
 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पुराने 500 और 1000 के नोट बंद करने के बाद से ही देश में डिजिटल लेन-देन पर जोर है और यही वजह है कि ई-वैलेट कंपनी PayTM का कारोबार तो कई गुना तक बढ़ चुका है.

Tags

Advertisement