दिल्ली के एसीपी और डीसी की रात सड़कों पर बीती

नई दिल्ली. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार, एमसीडी और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति से कहा है कि वह आज शाम दिल्ली के बॉर्डरों पर जाकर चेकिंग अभियान शुरू करे. एनजीटी ने केजरीवाल सरकार को आदेश दिया है कि बाहर से आने वाले ट्रक और कमर्शियल व्हीकल्स को शाम पांच बजे से लेकर सुबह सात बजे तक चेक किया जाए. 

Advertisement
दिल्ली के एसीपी और डीसी की रात सड़कों पर बीती

Admin

  • July 21, 2015 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार, एमसीडी और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति से कहा है कि वह आज शाम दिल्ली के बॉर्डरों पर जाकर चेकिंग अभियान शुरू करे. एनजीटी ने केजरीवाल सरकार को आदेश दिया है कि बाहर से आने वाले ट्रक और कमर्शियल व्हीकल्स को शाम पांच बजे से लेकर सुबह सात बजे तक चेक किया जाए. 

इस चेकिंग के आधार पर प्रदूषण, वजन, और फिटनेस चेकिंग रिपोर्ट बनाएं और 22 जुलाई को एनजीटी को सौंपे. एनजीटी ने कहा है की चेकिंग के वक्त पुलिस का एसीपी रैंक का ऑफिसर और दिल्ली पुलिस के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट का डिप्टी कमिशनर रैंक का ऑफिसर जगह पर मौजूद होना चाहिए. 

एनजीटी ने दिल्ली सरकार के फैसले पर उठाया सवाल

एनजीटी ने दिल्ली की सड़कों पर दस हजार नई बसों को उतारने को लेकर सवाल उठाया है. एनजीटी ने पूछा है कि क्या दिल्ली की सड़को पर इतने ट्रैफिक जाम के बाद इतनी बसे उतारने की जगह है. 

Tags

Advertisement