धमाकेदार रिकॉर्ड : हिंदी वर्जन में 500 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनी ‘बाहुबली 2’

'बाहुबली 2' ने हिंदी वर्जन में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 500 का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है.

Advertisement
धमाकेदार रिकॉर्ड : हिंदी वर्जन में 500 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनी ‘बाहुबली 2’

Admin

  • June 1, 2017 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ अब तक की इतनी जबर्दस्त ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हुई है कि ये हर दिन एक नया रिकॉर्ड बनाते जा रही है. सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड भी ‘बाहुबली 2’ कमाई के नए रिकॉर्ड कायम करती जा रही है. यही वजह है कि ‘बाहुबली 2’ ने हिंदी वर्जन में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 500 का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है.

बाहुबली के इस रिकॉर्ड को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में भी किसी भारतीय फिल्म के लिए इसका रिकॉर्ड तोड़ पाना दूर की कौड़ी साबित होगी. हैरान करने वाली बात ये है कि बाहुबली फिल्म पांच सप्ताह के भीतर ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. 
 
बता दें कि फिल्म समीक्षक और मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. हिंदी फिल्मों में पांच सौ करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली यह बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई है. 
तरन आदर्श ने ट्वीट कर फिल्मों के कमाई के क्लब की भी जानकारी दी है. उनके ट्वीट के अनुसार, 2008 में गजनी सौ करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी. 2009 में थ्री इडियट फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी. 2014 में आमिर की ही फिल्म पीके 300 करोड़ में शामिल हुई थी. और अब राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ कमाई के मामले में 400 करोड़ और 500 करोड़ के क्लब में शामिल होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. 
बताया जा रहा है कि जिस तरह से ‘बाहुबली 2’ ने 500 करोड़ के क्लब में शामिल होकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है, उसे तोड़ पाना किसी भी बड़े स्टार के लिए आसान नहीं दिखता. हालांकि, तरन आदर्श ने अपने ट्वीट में ये भी कहा है कि ये आखिरी नहीं है. अभी कमाई का सिलसिला जारी है. 

Tags

Advertisement