नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के साकेत इलाके में बीजेपी नेता और पूर्व विधायक विजय जॉली को सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी करके मार्केट जाना भारी पड़ गया.
विजय जॉली की आई20 कार का चोरों ने पिछला शीशा तोड़ डाला. साथ ही गाड़ी के अंदर रखा लैपटॉप, लेटर हैड, डिजिटल कैमरा लेकर फरार हो गए. यह घटना करीब 8 बजे हुई है.
दरअसल विजय जॉली अपनी गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी करके मार्केट से कुछ सामान लेने गए थे. तभी दो बाइकसवार बदमाश आए और इस वारदात को अंजाम देकर चलते बने. फिलहाल विजय जॉली ने साकेत थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उनका कल कम्बोडिया जाने का कार्यक्रम तय था और वह उसके सिलसिले में घर से निकले थे.
बता दें कि फरवरी में बीजेपी के पूर्व विधायक विजय जॉली के खिलाफ रेप का केस दर्ज हुआ था. जॉली पर गुड़गांव के महिला थाने में रेप का केस दर्ज किया गया है. विजय जॉली दिल्ली के साकेत से बीजेपी के पूर्व विधायक हैं. इसके पहले भी जॉली के खिलाफ तहलका की पूर्व प्रबंध संपादक शोभा चौधरी के घर पर और नेमप्लेट पर कालिख पोतने की वजह से केस दर्ज किया गया था.