Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • B’Day Special: माधवन ‘तनु वेड्स मनु’ के शर्मा जी तो बाद में बने लेकिन पहले करते थे ये वाली नौकरी

B’Day Special: माधवन ‘तनु वेड्स मनु’ के शर्मा जी तो बाद में बने लेकिन पहले करते थे ये वाली नौकरी

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आर माधवन आज अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. माधवन के बर्थडे के इस खास मौके पर आपको बताते हैं कुछ खास बातें...

Advertisement
  • June 1, 2017 4:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आर माधवन आज अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. माधवन आज भले ही बॉलीवुड टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं लेकिन एक समय था जब वो एक टीचर के तौर पर कोल्हापुर में काम करते थे.
 
जी हां आर माधवन ने पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई के ‘के सी कॉलेज’ से ‘पब्लिक स्पीकिंग’ में पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट किया. आर माधवन के बर्थडे के इस खास मौके पर आपको बताते हैं कुछ खास बातें…
 
आर.माधवन का जन्म 1 जून 1970 को जमशेदपुर में हुआ था. उनके पिता का रंगनाथन हैं,जो कि टाटा स्टील एक्सिक्यूटिव हैं. उनकी मां का नाम सरोजा है, जो बैंक ऑफ़ इंडिया में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं.
 
उनकी एक छोटी बहन है देविका रंगनाथन जोकि यूके में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं.
 
माधवन को भारत में ‘मैडी भाई’, ‘मैडी पाजी’, ‘मैडी भाईजान’, ‘मैडी सर’, ‘मैडी चेट्टा’, ‘मैडी अन्ना’ के नाम से बुलाया जाता है.
 
माधवन ने 1996 की शुरुआत में एक चन्दन के पाउडर का विज्ञापन किया था जिसके बाद मशहूर डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म ‘इरुवर’ के लिए स्क्रीन टेस्ट भी दिया लेकिन मणि रत्नम ने इस फिल्म में उनका चयन नहीं किया लेकिन बाद में माधवन ने मणि रत्नम के साथ कई फिल्में की जिनमें से एक फिल्म ‘गुरु’ भी थी.
 
 
माधवन ने ‘रंग दे बसंती’, ‘3 इडियट्स’, ‘तनु वेड्स मनु’ और हाल ही में ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में भी अहम भूमिका निभाई है.
 
फिल्मों में आने से पहले माधवन ने ‘बनेगी अपनी बात’ ‘तोल मोल के बोल’ और ‘घर जमाई’ जैसे टीवी सीरियल में काम भी किया था. माधवन की पहली फिल्म थी ‘इस रात की सुबह नहीं’.
 
 
1998 में माधवन एक इंग्लिश फिल्म इन्फर्नो में इंडियन पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आए, लेकिन  उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली, ना ही वह दर्शकों ही नजर में आए. 
 
उसके बाद माधवन ने कई साउथ की फिल्मों में काम किया. जिसके लिए उन्हें साउथ फिल्म फेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.

 

Tags

Advertisement