Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • HC जज ने मोर को ब्रह्मचारी बताया तो शेयर होने लगे मोर-मोरनी के सेक्स वीडियो

HC जज ने मोर को ब्रह्मचारी बताया तो शेयर होने लगे मोर-मोरनी के सेक्स वीडियो

राजस्थान हाई कोर्ट के जज महेश चंद्र शर्मा ने कहा है कि मोर इसलिए राष्ट्रीय पक्षी है क्योंकि ये सेक्स नहीं करते है. उन्होंने आगे कहा कि मोर पूरी जिंदगी ब्रह्मचारी है. मोर के आंसू निकलते हैं मोरनी उसे चुग कर गर्भवती होती है.

Advertisement
  • May 31, 2017 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जयपुर: राजस्थान हाई कोर्ट के जज महेश चंद्र शर्मा का एक बयान काफी सुर्खियों में है. जज महेश चंद्र ने कहा है कि मोर इसलिए राष्ट्रीय पक्षी है क्योंकि ये सेक्स नहीं करते हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा कि मोर पूरी जिंदगी ब्रह्मचारी रहता है. मोर के आंसू निकलते हैं और मोरनी उसे चुग कर गर्भवती होती है.
 
बता दें कि जज ने एक न्यूज चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा कि मोर कभी भी मोरनी के साथ सेक्स नहीं करता. यही कारण है कि भगवान कृष्ण मोर के पंख को अपने सिर पर लगाते हैं और आज भी साधु-संत पूजा के दौरान मोर पंख का इस्तेमाल करते हैं. ठीक इसी तरह गाय के अंदर भी कई गुण हैं, इसलिए गाय को भारत का राष्ट्रीय पशु घोषित कर देना चाहिए.
 
 
जब से मोर-मोरनी के सेक्स वाली बात मीडिया में आई है, तब से सोशल मीडिया पर तो जैसे प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई है. जज के इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर मोर-मोरनी को लेकर कई तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं. इसे लेकर AIB कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने ट्वीट किया है.
 
तन्मय ने एक बाद एक ट्वीट किये हैं. इस बयान को ट्रोल करने की कोशिश भी की है. 
 

Tags

Advertisement