Karnataka political Crisis: कर्नाटक का सियासी घमासान थमता नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस के बाद अब मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने व्हिप जारी जेडीएस के सभी विधायकों को शुक्रवार को मौजूद रहने फरमान सुनाया है. कर्नाटक विधानसभा में इस समय बजट सत्र चल रहा है. जिसके पहले ही दिन व्हिप जारी होने के बाद भी कांग्रेस के छह विधायक मौजूद नहीं रहे थे.
बेंगलुरु. Karnataka political Crisis: दक्षिणी राज्य कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच जनता दल सेकुलर (जेडीएस) ने व्हिप जारी करते हुए अपने सभी विधायकों को शुक्रवार विधानसभा में उपस्थित रहने का फरमान सुनाया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पार्टी विधायकों को कल विधानसभा में मौजूद रहने की आदेश दिया है. कर्नाटक विधानसभा में इस समय बजट सत्र चल रहा है. जहां बुधवार को बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के 9 विधायक गायब रहे थे. सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के गायब रहने के कारण कर्नाटक का सियासी संकट गहराता नजर आने लगा है.
कर्नाटक में बुधवार से बजट सत्र की शुरूआत हुई थी. बजट सत्र में कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को मौजूद रहने का व्हिप जारी किया था. लेकिन इसके बाद भी 9 विधायक पहले दिन अनुपस्थित रहें. अब राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन के दूसरे दल जेडीएस ने भी व्हिप जारी कर दिया है. देखना होगा जेडीएस के विधायक शुक्रवार को पार्टी व्हिप का कितना मान रखते हैं?
Karnataka CM HD Kumaraswamy has issued whip to all Janata Dal (Secular) MLAs to be present in the House tomorrow. (File pic) pic.twitter.com/FIAuSQCYva
— ANI (@ANI) February 7, 2019
गौरतलब हो कि 224 सदस्यीय विधानसभा में जेडीएस के 37 विधायक है. जबकि कांग्रेस के विधायकों की कुल संख्या 80 है. इन दोनों पार्टियों ने गठबंधन कर 117 की संख्या बल के साथ सरकार बनाई थी. जबकि 104 सीटों पर जीत हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी बीजेपी इस राज्य में सरकार नहीं बना सकी थी. हालांकि बीतें कुछ हफ्तों से कर्नाटक का सियासी पारा चढ़ गया है. कांग्रेस और जेडीएस की ओर से बीजेपी पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया जा रहा है. ऐसे में विधायकों की गैरमौजदगी दोनों पार्टियों की चिंता को बढ़ा देती है.