Advertisement
  • होम
  • खेल
  • चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस खास मुकाम पर टीम ने विराट कोहली को छोड़ा अकेला

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस खास मुकाम पर टीम ने विराट कोहली को छोड़ा अकेला

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने कप्तान विराट कोहली को एक खास मुकाम पर अकेला छोड़ दिया है.

Advertisement
  • May 31, 2017 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: टीम इंडिया फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर खिताब को बरकरार रखने में लगी हुई है. लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के टीम सदस्यों ने कप्तान विराट कोहली को एक खास मुकाम पर अकेला छोड़ दिया है.
 
दरअसल आईसीसी ने ताजा वनडे खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी की है. इसमें भारत की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस रैंकिंग में टॉप 10 में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब हो पाए हैं. विराट कोहली इस रैंकिंग में अपना तीसरा पायदान कायम रख पाने में सफल हुए हैं. लेकिन कोहली के अलावा कोई भी दूसरा भारतीय खिलाड़ी इस रैंकिंग में टॉप 10 में नहीं हैं.
 
कोहली से पहले टॉप बल्लेबाजों में 874 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स हैं तो वहीं दूसरे पायदान पर 871 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर बने हुए हैं. कोहली इस लिस्ट में 852 अंकों के साथ तीसरे पायदना पर बने हुए हैं.  
 
 
धवन को नुकसान
इस सूची में बाकि भारतीय बल्लेबाजों की बात की जाए तो टॉप 10 के बाद 12वें स्थान पर रोहित शर्मा हैं तो महेंद्र सिंह धोनी का नाम 13वें स्थान पर आता है. इसके अलावा शिखर धवन 15वें स्थान पर बने हुए हैं. हालांकि इस रैंकिंग में धवन को दो पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है.
 
दूसरी तरफ गेंदबाजी की बात की जाए तो आईसीसी वनडे रैंकिंग में कोई भी भारतीय गेंदबाज टॉप 10 में शामिल नहीं है. इस सूची में दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा टॉप पर कायम हैं. वहीं भारतीय टीम के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल न्यूजीलैंड के मैट हेनरी के साथ संयुक्त 11वें पायदान पर हैं तो अमित मिश्रा 13वें स्थान पर बने हुए हैं. हालांकि दोनों ही खिलाड़ी चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं हैं. इस सूची में भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन 18वें स्थान पर हैं.
 

Tags

Advertisement