नई दिल्ली: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या दौरा किया. अब बीजेपी के सीएम अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करें और राम मंदिर पर बहस ना छिड़े, ऐसा कैसे हो सकता है. योगी की पूजा कराने वाले पुजारी ने कहा है कि योगी जी ने भरोसा दिलाया है कि मंदिर वहीं बनेगा. वहीं यानी जहां रामलला विराजमान हैं.
योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे के साथ ही एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा सुर्खियों में आ गया है. सीएम के तौर पर योगी पहली बार अयोध्या पहुंचे. विकास के काम और कानून-व्यवस्था की समीक्षा करना भी योगी के अयोध्या दौरे के एजेंडे में था, लेकिन अयोध्या से लेकर पूरे देश में चर्चा सिर्फ राम मंदिर की हो रही है.
योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचते ही सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाकर पूजा की. फिर वो रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे. इसके बाद योगी ने राम की पैड़ी जाकर दर्शन किए और सरयू आरती भी की. उन्होंने एलान किया है कि अब रोज़ सरयू की आरती होगी और सरयू किनारे जितने भी मंदिर हैं, उनका सजाया-संवारा जाएगा.
अयोध्या में रामलला के दर्शन के साथ-साथ योगी आदित्यनाथ ने कई साधु-संतों से बातचीत भी की. राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे महंत नृत्य गोपाल दास की याद में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए योगी दिगंबर अखाड़ा भी गए. योगी की अयोध्या यात्रा पर विरोधियों को राजनीति की बू पहले से आ रही थी, जिसे हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी ने हवा दे दी.
योगी के दौरे से राम मंदिर का माहौल एक बार फिर बन रहा है, लेकिन ये सवाल जस का तस है कि राम मंदिर के लिए ज़मीन का विवाद सुप्रीम कोर्ट सुलझाएगा या सरकार ? क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में है और बीजेपी-वीएचपी के नेता अब भी एक ही रट लगाए हुए हैं कि मंदिर वहीं बनाएंगे.
योगी जी राम मंदिर बनवाएंगे या सिर्फ माहौल बनाएंगे ? राम मंदिर की ज़मीन का विवाद सुप्रीम कोर्ट सुलझाएगा या सरकार, आज इन्हीं सवालों पर होगी महाबहस.
(वीडियो में देखें पूरा शो)