Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अपने नाम पर शराब बेचने के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे गौतम गंभीर

अपने नाम पर शराब बेचने के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अब एक बार रेस्टोरेंट के खिलाफ कोर्ट पहुंच गए हैं.

Advertisement
  • May 31, 2017 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अब एक बार रेस्टोरेंट के खिलाफ कोर्ट पहुंच गए हैं. गौतम बार को लेकर इसलिए गंभीर हैं क्योंकि बार उनके नाम पर ग्राहकों को ड्रिंक बेच रहा है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर किसी भी प्रकार के ऐल्कॉहॉल का इस्तेमाल नहीं करते हैं. जिसके बाद एक रेस्टोरेंट के जरिए ड्रिंक बेचने के लिए उनका नाम इस्तेमाल में लिए जाने को लेकर वो भड़क गए. जिसके बाद उन्होंने इस मामले को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. गंभीर चाहते हैं कि ड्रिंक सर्व करने के लिए रेस्ट्रॉन्ट और बार अपनी टैग लाइन से उनका नाम हटा दे.
 
नाटकीय मोड़
हालांकि इस पूरे मामले में तब जाकर थोड़ा नाटकीय मोड़ आ गया जब पता चला कि रेस्टोरेंट मालिक का नाम भी गौतम गंभीर है. यही नहीं रेस्टोरेंट मालिक का दावा है कि वो अपने नाम की टैग लाइन पर इस रेस्ट्रॉन्ट को चला रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद जस्टिस आरएस एंडलॉ ने गौतम गंभीर के मामले पर संज्ञान लेते हुए घुंघरू बार को नोटिस जारी कर दिया है.
 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी अपील में गौतम ने कहा है कि आरोपी पंजाबी बाग में घुंघरू और हवालात नाम से रेस्टोरेंट चेन चला रहा है. इसकी टैग लाइन ‘बाइ गौतम गंभीर’ है. इसकी टैग लाइन से यह संदेश लोगों के बीच जाता है कि यह नाम क्रिकेटर गौतम गंभीर से जुड़ा हुआ है. जिसके कारण गौतम गंभीर की छवि को बेवजह काफी नुकसान हो रहा है.
 
गंभीर की याचिका में कहा गया है कि लोग मान रहे हैं कि क्रिकेटर गौतम गंभीर ऐल्कॉहॉल से जुड़ा कारोबार कर रहे हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही है. वहीं गंभीर ने इस याचिका में ये भी बताया है कि पिछले साल जब उन्हें इस बारे में पता चला था तो उन्होंने बार एंड रेस्ट्रॉन्ट मालिक को नाम हटाने के लिए लीगल नोटिस भी भेजा था. लेकिन रेस्ट्रॉन्ट मालिक ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था.
 
बता दें कि गौतम की तरफ से जेटली और बक्शी लॉ फर्म के जरिए यह अपील दाखिल की गई. 

Tags

Advertisement