Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड में भी सचिन की शानदार पारी, पहले वीकेंड छाई रही सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’

बॉलीवुड में भी सचिन की शानदार पारी, पहले वीकेंड छाई रही सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’

सचिन तेंदुलकर जब मैदान पर उतरते थे तो रनों का अंबार लगा देते थे. उन्होंने साबित कर दिया था कि मैदान पर उनका मुकाबला कर पाना मुश्किल है. उसी तरह एक बार फिर से सचिन ने खुद को स्टार साबित किया है. जी हां सचिन के जीवन पर बनी फिल्म ने पहले ही वीकेंड बेहतरीन कमाई की है.

Advertisement
  • May 31, 2017 8:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: सचिन तेंदुलकर जब मैदान पर उतरते थे तो रनों का अंबार लगा देते थे. उन्होंने साबित कर दिया था कि मैदान पर उनका मुकाबला कर पाना मुश्किल है. उसी तरह एक बार फिर से सचिन ने खुद को स्टार साबित किया है. जी हां सचिन के जीवन पर बनी फिल्म ने पहले ही वीकेंड बेहतरीन कमाई की है.
 
जी हां, सचिन के जीवन पर बना डाक्यू-ड्रामा ‘सचिन – अ बिलियन ड्रीम्स’, जिसने 8 करोड़ 60 लाख रुपए के साथ ओपनिंग ली थी, पहले वीकेंड ही फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म ने  घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को 9 करोड़ 20 लाख और रविवार को 10 करोड़ 25 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं सोमवार को 4 करोंड़ बीस लाख और मंगलवार को 3 करोड़ 50 लाख कमाई की है. 
 
फिल्म का कुल वीकेंड नेट इंडिया कलेक्शन 35 करोड़ 75 लाख रूपये है और कई समीक्षक इसे शानदार कमाई मान रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि ये डाक्यू-ड्रामा फिल्मी कैटेगरी में नहीं आता और पिछले शुक्रवार को पिरेट्स ऑफ द कैरेबियन जैसी हॉलीवुड की बड़ी फिल्म रिलीज़ हुई है. ऐसे में सचिन का इतना अच्छा कलेक्शन उनकी फैन फॉलोविंग का ही सबूत है.
 
बता दें कि सचिन की बायोपिक मूवी ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ 26 मई को रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर सचिन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि फिल्म को बनने में 4 साल का वक्त लगा और फिल्म के पहले शॉट पर ही भावुक हो गए थे. इस फिल्म को बनाने के लिए 10 हज़ार घंटो की फुटेज देखी गई. साथ ही सचिन ने कहा कि ये फिल्म बॉलीवुड में बनने वाली बॉयोपिक जैसी नहीं है.

Tags

Advertisement