Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिजनौर : चलती ट्रेन में महिला से रेप की कोशिश, आरोपी सिपाही गिरफ्तार

बिजनौर : चलती ट्रेन में महिला से रेप की कोशिश, आरोपी सिपाही गिरफ्तार

यूपी के बिजनौर में आज लखनऊ से चंडीगढ़ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक जीआरपी के सिपाही ने ट्रेन में अकेले यात्रा कर रही युवती से बलात्कार का प्रयास किया है. घटना का पता लगते ही ट्रेन में सवार लोगों ने हंगामा करते हुए जीआरपी सिपाही की जमकर पिटाई की.

Advertisement
  • May 31, 2017 6:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बिजनौर : यूपी के बिजनौर में आज लखनऊ से चंडीगढ़ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक जीआरपी के सिपाही ने ट्रेन में अकेले यात्रा कर रही युवती से बलात्कार का प्रयास किया है. घटना का पता लगते ही ट्रेन में सवार लोगों ने हंगामा करते हुए जीआरपी सिपाही की जमकर पिटाई की. बाद में बिजनौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर सिपाही को जीआरपी चौकी पर पुलिस के हवाले कर दिया ओर सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया.
 
बताया जा रहा है कि लखनऊ से चलकर चंडीगढ़ जाने वाली 5011 इंटरसिटी एक्सप्रेस जब चांदपुर स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन में सफर कर रही मेरठ निवासी एक युवती की तबीयत कुछ अचानक खराब होने लगी. तभी उसने ट्रेन में ड्यूटी पर चल रहे जीआरपी के सिपाही कमल शुक्ला से बताया सिपाही उसे यह कहकर विकलांगो के लिए आरक्षित डिब्बे में ले गया कि वो वहां आराम से बैठ सकती है.
 
इस दौरान सिपाही ने विकलांग डिब्बे में बैठे अकेले यात्री को डिब्बे से बाहर निकाल दिया और डिब्बे का दरवाजा बंद कर लिया हल्दौर पहुंचने पर ट्रेन में सवार यात्रियों को जब कुछ शक हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना ट्रेन के गार्ड को दी गार्ड ने जबरन सिपाही से अंदर से दरवाजा खुलवाया गार्ड के अनुसार उस समय सिपाही अर्धनग्न हालत में था और महिला बेहोशी की हालत में थी जिसे देख कर यात्रियों ने सिपाही की पिटाई शुरू कर दी.
 
ट्रेन के बिजनौर स्टेशन पहुंचते ही यात्रियों ने हंगामा करते हुए सिपाही को जीआरपी पुलिस चौकी को सौंप दिया और बेहोशी की हालत में महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया इस दौरान यात्रियों ने चौकी के बाहर जमकर हंगामा किया इस हंगामे के दौरान ट्रेन काफी देर तक बिजनौर स्टेशन पर खड़ी रही.
 
इस दौरान काफी देर तक ट्रेन भी रुकी रही सूचना मिलने पर आसपास के थाने से पहुंची फोर्स ने किसी तरह भीड़ को भगाया और समझा-बुझाकर शांत करके ट्रेन को रवाना किया. फिलहाल आरोपी सिपाही को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और युवती को अर्ध बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पुलिस और डॉक्टर अपने अपने तरीके से मामले की जांच कर रहे हैं.

Tags

Advertisement