स्पेन पहुंचे पीएम मोदी, आज स्पेनिश राष्ट्रपति और किंग फेलिप VI से करेंगे मुलाकात

चार यूरोपीय देशों के दौरे पर गए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को स्पेन पहुंचे. 30 साल में स्पेन पहुंचने वाले वे पहले भारतीय पीएम हैं. आज बुधवार को मोदी स्पेन के प्रेसिडेंट मारियानो राजॉय और किंग फिलिप VI से मुलाकात करेंगे. मोदी यहां पर इंडिया-स्पेन सीईओ फोरम की बैठक में भी शिरकत करेंगे.

Advertisement
स्पेन पहुंचे पीएम मोदी, आज स्पेनिश राष्ट्रपति और किंग फेलिप VI से करेंगे मुलाकात

Admin

  • May 31, 2017 6:01 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मैड्रिड : चार यूरोपीय देशों के दौरे पर गए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को स्पेन पहुंचे. 30 साल में स्पेन पहुंचने वाले वे पहले भारतीय पीएम हैं. आज बुधवार को मोदी स्पेन के प्रेसिडेंट मारियानो राजॉय और किंग फिलिप VI से मुलाकात करेंगे. मोदी यहां पर इंडिया-स्पेन सीईओ फोरम की बैठक में भी शिरकत करेंगे. 
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बांगले ने ट्वीट कर बताया कि मैड्रिड पहुंचने पर स्पेन के वित्तमंत्री ने मोदी का जबरदस्त स्वागत किया. इस बीच दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा होगी.
 
मोदी ने स्पेन की राजधानी पहुंचने के बाद ट्विटर पर अंग्रेजी और स्पेनिश में लिखा कि स्पेन पहुंच गया जिसके साथ ही एक बेहद महत्वपूर्ण दौरे की शुरुआत की जिसका उद्देश्य स्पेन के साथ आर्थिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को बेहतर करना है. आपको बता दें कि 1988 के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का स्पेन का पहला दौरा है.
 
मोदी चार देशों की अपनी 6 दिवसीय यात्रा के दूसरे पड़ाव पर मंगलवार को जर्मनी से स्पेन की राजधानी मैड्रिड पहुंच गए. मोदी के इस दौरे का मकसद द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाना और भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करना है.

Tags

Advertisement